Terror of Elephants छत्तीसगढ़/अंबिकापुर। अंबिकापुर के लालमाटी क्षेत्र में मंगलवार को हाथियों के एक दल के डेरा डालने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। 25 हाथियों के इस झुंड को देखने की होड़ में एक युवक की जान चली गई, जबकि प्रशासन और वन विभाग लगातार चेतावनी देता रहा। इस घटना के बाद आसपास के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई और ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Land sale fraud :दूसरे की जमीन बेचने के आरोप में पूर्व सरपंच और जनपद सदस्य फरार
हाथियों के पास जाने की कोशिश में गई जान
मृतक की पहचान राजकुमार नाइक (19 वर्ष), निवासी भोपाल (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है, जो अंबिकापुर में मजदूरी के लिए आया था। जानकारी के अनुसार, उसने वन विभाग की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए हाथियों के पास जाकर फोटो लेने की कोशिश की, जिससे एक हाथी ने हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
वन विभाग की अपीलों के बावजूद लोग नहीं माने
हाथियों की मौजूदगी को लेकर वनकर्मियों और पुलिस द्वारा दिनभर निगरानी की जा रही थी। चेतावनियों के बावजूद कुछ लोग सोशल मीडिया के लिए फोटो-वीडियो लेने के लिए खतरा मोल लेते रहे। वन विभाग ने साफ कहा कि हाथी बेहद संवेदनशील और खतरनाक होते हैं, और उन्हें छेड़ने की कोशिश जानलेवा साबित हो सकती है।
हाथियों को हटाने के प्रयास जारी
वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम हाथियों को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने में जुटी है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों के पास न जाएं और किसी भी स्थिति में सतर्कता बरतें।
More Stories
Raipur Police Commissioner System :अपराध नियंत्रण में सुधार के लिए पुलिस प्रशासन करेगा तेज कदम
Chaitanya Baghel Remanded: शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ी, दिवाली जेल में तय
Prime Minister’s Public Health Scheme: आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ ने मारी बाज़ी, देश में नंबर-1 बना राज्य