Cough Syrup चेन्नई | 13 अक्टूबर 2025| मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने श्रीसन फार्मा और तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत चेन्नई में कंपनी के सात ठिकानों सहित ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी की।
IRCTC Scam : लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी पर आरोप तय
किन-किन जगहों पर हुई छापेमारी?
ईडी की टीमों ने एक साथ श्रीसन फार्मा के कार्यालय, गोदाम, निर्माण इकाई और निदेशकों के आवास पर कार्रवाई की। साथ ही, तमिलनाडु औषधि नियंत्रण कार्यालय के कुछ शीर्ष अधिकारियों के घरों को भी तलाशी के दायरे में लिया गया।
मौत की वजह: किडनी फेल
हाल ही हफ्तों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में 20 से अधिक बच्चों की मौत हुई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से बच्चों की किडनी फेल हो रही थी। यह सिरप श्रीसन फार्मा द्वारा निर्मित किया जा रहा था।
Raipur Road Project: रायपुर में कारोबार को मिलेगी रफ्तार, ट्रांसपोर्टेशन होगा आसान
मासूमों की मौत पर उठे सवाल
यह मामला केवल एक फार्मा कंपनी की लापरवाही नहीं, बल्कि दवा नियामक व्यवस्था की विफलता को भी उजागर करता है। सवाल यह है कि घातक दवाओं की जांच और नियंत्रण व्यवस्था इतनी ढीली कैसे हो सकती है?



More Stories
Balrampur Bus-Truck Accident : बलरामपुर ट्रक-बस टक्कर, आग लगने से 3 यात्रियों की मौत, कई घायल
Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!