Fire In Mini Pickup बिलासपुर, 12 अक्टूबर 2025 – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार को एक चलती मिनी पिकअप वैन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव प्लाजा के पास हुआ, जहां मिनी पिकअप में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
Raipur Conversion Case : धर्मांतरण की शिकायतों के बाद बढ़ी सतर्कता, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
गाड़ी में आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकअप धू-धू कर जलती रही जबकि आसपास मौजूद लोग वीडियो बनाते नजर आए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
Shubman Gill century: गिल का बल्ला बोला, कोहली के रिकॉर्ड पर लगाई बराबरी की मुहर
शॉर्ट सर्किट की आशंका
प्रारंभिक जानकारी में माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही कारण की पुष्टि हो सकेगी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।



More Stories
CG CRIME NEWS : दो गुटों के विवाद ने लिया सांप्रदायिक रंग, हाईवे जाम, इलाके में तनाव
Amit Shah Visit Chhattisgarh : 13 दिसंबर को अमित शाह और 22 दिसंबर को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ आगमन, राज्य में हलचल तेज
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला