Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Naxalite conspiracy failed: सुरक्षा बलों ने बरामद किया 5 किलो IED

दंतेवाड़ा। जिले में नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। सातधार-मालेवाही मार्ग पर लगाए गए 5 किलो के प्रेशर कुकर बम को जवानों ने बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।

drug addict’s hooliganism: युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस की नींद अभी तक नहीं टूटी

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से इस मार्ग पर IED प्लांट किया था। गश्ती अभियान के दौरान CRPF की 195वीं बटालियन, बारसूर और मालेवाही थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तलाशी करते हुए बम को खोज निकाला और सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।

गौरतलब है कि पिछले महीने भी इसी इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में दो CRPF जवान घायल हो गए थे। लगातार सर्चिंग अभियान से नक्सलियों की इस तरह की साजिशें लगातार विफल हो रही हैं।

About The Author