रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर अपनी ही पार्टी की राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज (शनिवार) राजधानी रायपुर में धरने पर बैठेंगे। उनकी यह अनोखी राजनीतिक लड़ाई कोरबा जिले के कलेक्टर (अजीत बसंत) को तत्काल हटाने की मांग को लेकर है।
Bhaadi Village : डायरिया की शिकायत पर हड़कंप: कलेक्टर ने स्वास्थ्य टीम को तत्काल गांव रवाना किया
ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर पर हिटलरशाही, भ्रष्टाचार और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर कलेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।
कलेक्टर को नहीं हटाए जाने से नाराज़ कंवर अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। वह शुक्रवार को ही रायपुर पहुंच गए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि पूर्व गृहमंत्री का यह धरना प्रशासनिक गलियारों और राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर सकता है, क्योंकि एक वरिष्ठ भाजपा नेता का अपनी ही सरकार के विरुद्ध इस तरह प्रदर्शन करना एक बड़ा मुद्दा बन गया है।
कंवर ने चेतावनी दी है कि जब तक कलेक्टर को हटाया नहीं जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस हाई-प्रोफाइल धरने को देखते हुए रायपुर प्रशासन ने मुख्यमंत्री निवास के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
More Stories
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार
Secretaries Meeting: मुख्य सचिव विकासशील की समीक्षा बैठक, योजनाओं को गति देने के दिए निर्देश