Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

IAF statement on F16 and JF17: IAF चीफ का बयान, पाकिस्तान के पास ना सच्चाई है, ना सबूत, सिर्फ झूठी बयानबाजी

IAF statement on F16 and JF17 नई दिल्ली | 3 अक्टूबर 2025| भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने पाकिस्तान द्वारा बार-बार किए जा रहे इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है कि उनके फाइटर जेट्स ने भारतीय वायुसेना के किसी विमान को मार गिराया है। उन्होंने दो टूक कहा कि “ये सब मनोहर कहानियां हैं, अगर पाकिस्तान के पास सबूत हैं, तो दुनिया के सामने लाकर दिखाए।”

drug addict’s hooliganism: युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस की नींद अभी तक नहीं टूटी

🇮🇳 भारत ने F-16 और JF-17 को गिराया: IAF

एयर चीफ ने आगे दावा किया कि भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद की कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान के एफ-16 (F-16) और जेएफ-17 (JF-17) जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों को मार गिराया था, और इसके पर्याप्त सबूत भारत के पास मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार दुष्प्रचार और झूठे नैरेटिव गढ़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है।

India U19 : तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन बने हीरो, मैच में झटके 8 महत्वपूर्ण विकेट

About The Author