money laundering case रायपुर | 3 अक्टूबर 2025| देशभर में साइबर अपराधों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) का बड़ा अभियान अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े बहुचर्चित मामले में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा हुआ है, जिसमें रायपुर ज़ोनल कार्यालय की भूमिका सबसे अहम रही है।
हादसा दिल दहला देने वाला: युवक के सिर पर आई जानलेवा चोटें
ईडी ने देश के 28 से अधिक शहरों में फैले अपने कार्यालयों के माध्यम से एक समन्वित कार्रवाई शुरू की है। रायपुर जोन ने सबसे बड़े अवैध बेटिंग रैकेट की जांच करते हुए अब तक मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी 8,000 करोड़ रुपये की अपराध की आय (Proceeds of Crime – PoC) की पहचान की है।
Mermaid Syndrome : दुर्लभ घटना: जलपरी जैसे पैर वाला बच्चा जन्मा, छत्तीसगढ़ का पहला ज्ञात केस
क्या है मामला?
महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप के जरिए देशभर में सट्टेबाजी का एक बड़ा नेटवर्क संचालित किया जा रहा था, जिसमें हवाला, क्रिप्टो करेंसी और फर्जी कंपनियों के माध्यम से धन को विदेशों में भेजा जा रहा था। इस नेटवर्क का संचालन मुख्य रूप से दुबई और अन्य खाड़ी देशों से किया जा रहा था
More Stories
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार
Secretaries Meeting: मुख्य सचिव विकासशील की समीक्षा बैठक, योजनाओं को गति देने के दिए निर्देश