Enforcement Directorate Raipur रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक अधिकारी पर कांग्रेस नेता हेमंत चंद्राकर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। चंद्राकर ने बीती रात रायपुर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि ईडी की पूछताछ के दौरान उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। साथ ही उन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके सहयोगियों के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया गया।
bike hit a pole: टोल बैरियर तोड़ स्ट्रीट लाइट से टकराए युवक, एक की मौत, दो गंभीर
चंद्राकर, जो राजधानी के रोहणीपुरम स्थित कंचनगंगा कॉलोनी के निवासी हैं, ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि वे 29 सितम्बर की सुबह 10:30 बजे ईडी कार्यालय रायपुर में पूछताछ के लिए पहुंचे थे। यह पूछताछ रात 8:30 बजे तक चली, और उन्हें अगले दिन फिर से बुलाया गया।
शिकायत में चंद्राकर ने आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान उन्हें मारा-पीटा गया और मानसिक रूप से दबाव बनाया गया | उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि न केवल उन्हें, बल्कि उनके परिवार को भी ईडी द्वारा डराने-धमकाने की कोशिश की गई, और अवैधानिक तरीके से जबरन बयान दर्ज कराने का प्रयास किया गया।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप