Chhattisgarh Naxalite encounter कांकेर, 28 सितंबर 2025 — छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर रविवार सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। कांकेर-धमतरी बॉर्डर के तियारपानी के घने जंगलों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। मारे गए नक्सलियों में 8 लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर श्रवण भी शामिल है।
लगातार फायरिंग, मौके से हथियार बरामद
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी जारी रही। जवानों ने मौके से तीन शव बरामद किए हैं। साथ ही एक SLR राइफल, विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य भी जब्त किया गया है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
जंगलों में बढ़ी हलचल, सतर्क जवान
घटना के बाद बॉर्डर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षाबल अब आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन तेज़ी से चला रहे हैं ताकि कोई और नक्सली बचकर भाग न सके। स्थानीय ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।
More Stories
Attack On Journalist: भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर पत्रकार पर हमला, आरोपी ने फावड़े से किया वार
Sonu Dada Surrender: 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली सोनू दादा सरेंडर, 60 साथियों ने भी हथियार डाले
Bijapur Naxalites Surrender :पूनम सत्यम हत्या मामले में भूपति पर आरोप ,आत्मसमर्पण के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस और सीआरपीएफ की निगरानी में होगी