Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Relief In Delhi

Relief In Delhi

Relief In Delhi: जल बोर्ड ने पुराने बकाया बिलों पर ब्याज दर में की कटौती

नई दिल्ली। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की बोर्ड बैठक के अहम फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से भारी कर्ज में डूबे जल बोर्ड के बिल और नए कनेक्शन से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए बकाया बिलों पर ब्याज दर घटाई गई है।

Navratri Security: वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने मुस्लिम युवाओं से शांति और भाईचारे की अपील की।

पहले बकाया बिलों पर 5% प्रति बिल-साइकिल कंपाउंडिंग ब्याज लगता था, जिसे अब 2% प्रति बिल-साइकिल कर दिया गया है। उदाहरण के तौर पर, पहले 100 रुपये का बकाया बिल एक साल में 178 रुपये हो जाता था, अब वही बिल सिर्फ 130 रुपये में सिमट जाएगा।

मंत्री ने जल बोर्ड की वित्तीय स्थिति सुधारने और दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए यह कदम उठाने की जानकारी दी।

About The Author