Keshkal rape case केशकाल, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के केशकाल से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक 6 साल की मासूम बच्ची को जब परिजन पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे, तो मेडिकल जांच में उसके साथ हुए दुष्कर्म की पुष्टि हुई।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक नाबालिग लड़का है, जिसने बच्ची को कुरकुरे का लालच देकर अपने साथ सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर उसे उसके घर के पास छोड़ दिया।
बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने गंभीरता से जांच की। जाँच में दुष्कर्म की पुष्टि होते ही उन्होंने तत्काल इसकी सूचना BMO (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) को दी। इसके बाद BMO ने पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया, और संप्रेक्षण गृह जगदलपुर भेज दिया है। मामले की आगे जांच जारी है।
Excise Scam :EOW ने पेश किया दोनों आरोपियों को ACB/EOW कोर्ट में
इस घटना के सामने आने के बाद से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग मासूम बच्ची के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपेक्षा जता रहे हैं।
More Stories
Naxalite threat :पूर्व उपसरपंच को नक्सली धमकी, घर पर चिपकाया गया भयभीत करने वाला पर्चा
Forest Rights Lease: धान बिक्री में राहत, वन अधिकार पट्टाधारी किसानों को नहीं कराना होगा पंजीयन
Saraapha vyaapaari chori : बस में सोने-चांदी और नकदी से भरा बैग गायब, कारोबारी से 90 लाख की उठाईगिरी