Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Road Accident: कटघोरा हादसा तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी, वाहन 4 बार पलटा

Road Accident कोरबा, छत्तीसगढ़ | 25 सितम्बर 2025 — कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा और कार अनियंत्रित होकर सड़क पर चार बार पलटी खा गई।

Korba : कटघोरा क्षेत्र में देर रात फायरिंग से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाइक सवार युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कार में सवार लोग भी चोटिल हुए हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Pooja Khedkar fraud : MBBS सीट के लिए नाम और पहचान की जालसाज़ी, छत्तीसगढ़ में जांच शुरू

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार हवा में उछल गया और दूर जाकर गिरा, वहीं कार कई बार पलटते हुए सड़क किनारे जाकर रुकी।

About The Author