Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

भारत ने हासिल की बड़ी कामयाबी : ट्रेन से दागी गई अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण

नई दिल्ली। भारत ने रक्षा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। देश ने पहली बार रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया है। इस परीक्षण के साथ भारत आने वाले समय में ट्रेन से भी मिसाइल दागने में सक्षम हो गया है।

युवा ठेकेदार की पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या, रास्ते में हुई मौत

अग्नि-प्राइम मध्यम दूरी की अगली पीढ़ी की मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर तक है। यह कई अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है, जो इसे और अधिक सटीक और शक्तिशाली बनाती है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता पर वैज्ञानिकों और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत की रक्षा क्षमता को और मजबूत करेगी और भविष्य में सुरक्षा के क्षेत्र में देश को और आत्मनिर्भर बनाएगी।

About The Author