बीजापुर। नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्लामरका और कांडलापर्ती के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ की बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड) टीम ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए पांच शक्तिशाली आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह सर्च ऑपरेशन एक खुफिया इनपुट के आधार पर चलाया गया था। सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। बरामद सभी आईईडी को टीम ने मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।
बीजापुर एसपी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इन विस्फोटकों को जंगलों में छिपाकर रखे हुए थे। समय रहते इन्हें ढूंढकर निष्क्रिय करना सुरक्षाबलों की सतर्कता और कुशलता को दर्शाता है।
इस ऑपरेशन के सफल निष्पादन से क्षेत्र में निवास कर रहे ग्रामीणों में भी राहत की भावना है। सुरक्षा बलों की लगातार सक्रियता से नक्सल प्रभावित इलाकों में दहशत कम हो रही है और आमजन का भरोसा बढ़ रहा है।



More Stories
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा