Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

National Address: पीएम मोदी आज शाम देंगे अहम जानकारी, जीएसटी सुधार मुख्य मुद्दा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश के नाम संबोधन करेंगे। अभी तक आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया गया है कि पीएम मोदी किस विषय पर अपना संबोधन देंगे, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार से लागू होने वाले जीएसटी सुधारों पर वह अपना भाषण दे सकते हैं।

शराब सिंडिकेट मामले में निरंजन दास की भूमिका पर सस्पेंस

विशेषज्ञों का कहना है कि इस संबोधन में जीएसटी के नए नियमों, कर व्यवस्था में बदलाव और व्यापारिक माहौल सुधार को लेकर अहम बातें साझा की जा सकती हैं। जनता और व्यापारी वर्ग इस संबोधन को बड़ी उम्मीदों के साथ देख रहे हैं।

सामाजिक मीडिया और समाचार चैनलों पर भी लोग इस संबोधन को लेकर उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। पीएम मोदी का यह संबोधन देशभर में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

About The Author