रायपुर/मणिपुर। मणिपुर एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गया है। 19 सितंबर की शाम, राज्य के बिष्णुपुर जिले के नाम्बोल सबाल लेइकाई क्षेत्र में असम राइफल्स के जवानों पर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब जवान टाटा 407 वाहन में सवार होकर इम्फाल से बिष्णुपुर की ओर जा रहे थे।
CG में भीषण सड़क हादसा: ड्यूटी पर लौट रहे सीआरपीएफ जवानों की बस पलटी, कई घायल
घात लगाकर किया गया हमला
सूत्रों के अनुसार, हमलावर पहले से घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही सेना का वाहन क्षेत्र में दाखिल हुआ, ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। हमले में फिलहाल किसी जवान की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ जवानों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
सुरक्षा बलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
घटना के तुरंत बाद असम राइफल्स और स्थानीय पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया और हमलावरों को जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ा। इलाके को चारों ओर से घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
क्षेत्र में तनाव, सुरक्षा बढ़ाई गई
इस हमले के बाद से नाम्बोल और बिष्णुपुर इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
प्रशासन अलर्ट, जांच शुरू
घटना को लेकर राज्य सरकार और रक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी गई है। जांच एजेंसियां इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं कि हमलावर कौन थे और उनके पीछे किस संगठन का हाथ हो सकता है।
लगातार बढ़ रही घटनाएं
गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले कुछ महीनों से जातीय और उग्रवादी हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे राज्य का माहौल लगातार अस्थिर बना हुआ है।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप