CG दुर्ग। सोशल मीडिया के जरिए ठगी का सनसनीखेज मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सामने आया है। यहां 21 वर्षीय युवक तुषार गोयल (निवासी शिक्षक नगर, दुर्ग) ने इंस्टाग्राम पर भिलाई की एक युवती से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसाया और करीब 40 लाख रुपए की ठगी कर डाली। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बिलासपुर नगर निगम की डिजिटल छलांग, वॉट्सऐप चैटबॉट से घर बैठे मिलेंगी सुविधाएं
इस तरह रची ठगी की साजिश
पुलिस के अनुसार आरोपी ने खुद को कपड़े का व्यापारी बताकर युवती से कारोबारी मदद के नाम पर पैसे और गहने ले लिए। युवती ने भरोसे में आकर उसे करीब 165 ग्राम सोने के जेवर सौंपे, जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए थी। आरोपी ने ये जेवर गिरवी रखकर रकम हड़प ली।
यहीं नहीं, आरोपी ने युवती से उसकी एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) से 26 लाख रुपए निकलवा लिए और उसके नाम पर फाइनेंसिंग कर चार दोपहिया वाहन भी खरीद डाले। जांच में सामने आया कि आरोपी ने दूसरों से भी कार दिलाने के नाम पर 6.60 लाख रुपए की ठगी की थी।
लगातार मकान बदलता रहा आरोपी
जब परिवार ने रकम लौटाने की मांग की तो आरोपी टालमटोल करता रहा और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार किराए के मकान बदलता रहा। आखिरकार पुलिस की विशेष टीम ने उसे पकड़ लिया।
बरामद सामान और आगे की जांच
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 165 ग्राम सोने-चांदी के जेवर, चार दोपहिया वाहन और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 420 और 318 (4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया है।



More Stories
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा