बालोद। जिले के दल्ली राजहरा-महामाया माइंस रोड पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर अचानक एक दंतेल हाथी आ गया। सामने से हाथी को अपनी ओर आता देख हाईवा ट्रक चालक घबरा गया। हाथी ट्रक के बेहद करीब पहुंच चुका था, लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को रिवर्स कर अपनी जान बचाई।
CM रेखा गुप्ता पति के साथ मीटिंग में पहुंचीं:AAP बोली- दिल्ली में फुलेरा पंचायत की सरकार
राहगीरों ने इस खतरनाक दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। यह घटना दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र के बोइरडीह पंपहाउस के पास की है। हाथी की मौजूदगी से इलाके में दहशत का माहौल है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हाथी नलकसा और कुमुड़कट्टा होते हुए बोइरडीह की ओर बढ़ा है। सुबह करीब 8:45 बजे इसे कक्ष क्रमांक RF-143 में देखा गया। हालांकि जनहानि की कोई खबर नहीं है, लेकिन किसानों की फसलों को नुकसान जरूर हुआ है।
बताया जा रहा है कि हाथी अभी-अभी गोटुलमुंडा बैरियर को क्रॉस कर चुका है और उसकी गतिविधियों पर वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है।



More Stories
District President : बालोद में सनसनी राजनीतिक नेता की कार को बदमाश ने लगाई आग रात में भड़क उठी लपटें, जिला अध्यक्ष की कार जलकर खाक
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बैंक अकाउंट का नामिनी सिर्फ अभिरक्षक, मालिकाना हक उत्तराधिकारियों का
Operation Vermilion : उत्तरी अरब सागर में भारतीय नौसेना का दबदबा, INS विक्रांत की आक्रामक तैनाती जारी