झारखंड के धनबाद जिले के कतरास में शुक्रवार (6 सितंबर) को एक भीषण भूस्खलन के चलते वैन 150 फीट गहरी खुली खदान में गिर गई। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
हादसे के तुरंत बाद गोताखोर दल ने वैन के अंदर फंसे लोगों को खोजने की कार्रवाई शुरू की। शुक्रवार को तीन शव पानी से बाहर निकाले गए, जबकि शनिवार को चार और शव बरामद किए गए।
जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ दो स्लैब- आम आदमी से लेकर किसान तक को मिलेगी राहत
यह दुर्घटना रामकनाली थाना क्षेत्र स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) एरिया-4 की खदान में हुई। भूस्खलन के कारण न केवल वैन खदान में गिर गई, बल्कि उसके पास बने कई घर और अस्थायी ढांचे भी ढह गए।
हादसे में मृतकों के परिजनों को 36 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी है। अधिकारियों ने कहा है कि मुआवजा जल्द ही वितरित किया जाएगा।



More Stories
Balrampur Bus-Truck Accident : बलरामपुर ट्रक-बस टक्कर, आग लगने से 3 यात्रियों की मौत, कई घायल
Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!