रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विगत दिवस मुख्यमंत्री निवास, नवा रायपुर में आयोजित प्रकृति पर्व भादो एकादशी व्रत – 2025 करमा तिहार कार्यक्रम में शिरकत की। यह आयोजन छत्तीसगढ़ आदिवासी कंवर समाज युवा प्रभाग रायपुर द्वारा किया गया था।
मुख्यमंत्री ने पारंपरिक विधान से पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा –
“हमारी संस्कृति हमारे पूर्वजों की अमूल्य धरोहर है। इस संस्कृति और परंपरा को जीवंत बनाए रखना केवल हमारी जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि नैतिक कर्तव्य भी है।”
उन्होंने आगे कहा कि करमा जैसे पर्व और परंपराएँ समाज को एकजुट होने का अवसर देती हैं। इससे आपसी स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना विकसित होती है और सामाजिक एकता मजबूत होती है।



More Stories
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर