सुकमा। जिले में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को कुल 20 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया। आत्मसमर्पण करने वालों में 9 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं। इनमें 1 एसीएम, 4 पार्टी सदस्य और 15 अग्र संगठन के सदस्य हैं।
बलरामपुर में बांध टूटा : चार घर बह गए, 8 लोग चपेट में; दो शव मिले, छह लापता
पुलिस के मुताबिक, सरेंडर करने वालों में एक महिला नक्सली भी शामिल है, जो पीएलजीए बटालियन की सक्रिय हार्डकोर सदस्य रही है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में से 2 पर ₹8-8 लाख, 1 पर ₹5 लाख, 4 पर ₹2-2 लाख और 4 पर ₹1-1 लाख का इनाम घोषित था। इस तरह कुल 33 लाख के ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्चिंग ऑपरेशन और सरकार की पुनर्वास नीति एवं नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया। सरेंडर के बाद सभी नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत सहायता और पुनर्वास का लाभ प्रदान किया जाएगा।
इस बड़ी कार्रवाई से नक्सल मोर्चे पर पुलिस और सुरक्षा बलों का मनोबल और मजबूत हुआ है।



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में