सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कलेक्टर ने गणेश चतुर्थी का अवकाश रद्द कर दिया है. कलेक्टर एस जयवर्धन ने आदेश जारी कर 27 अगस्त यानि गणेश चतुर्थी को पूर्व में घोषित अवकाश को रद्द कर दिया है. साथ ही तीन सितंबर को मनाए जाने वाले करमा जिसे ढोल ग्यारस भी कहा जाता है को स्थानीय अवकाश घोषित किया है.
बता दें कि इससे पहले सरकार ने नवरात्रि महाअष्टमी का अवकाश निरस्त किया था और उसके बदले नुआखाई को स्थानीय अवकाश घोषित किया है. 30 सितंबर महाअष्टमी के बदले 28 अगस्त को नुआखाई (ऋषि पंचमी) के मौके पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है.
More Stories
Naxalite surrender: नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, 39 हथियारों के साथ किया सरेंडर
Government office fire safety : कलेक्टोरेट में सुरक्षा में लापरवाही! फायर सेफ्टी यंत्र दो माह से एक्सपायर, अफसर हैं बेफिक्र
CM : साय ने मेयर मिनल चौबे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी