Categories

August 30, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

छत्तीसगढ़ में बड़ा फर्जीवाड़ा : बस्तर में 3 हजार राशन कार्ड रद्द, अब 63 हजार से ज्यादा बीपीएल कार्ड पर जांच

छत्तीसगढ़ में बड़ा फर्जीवाड़ा : बस्तर में 3 हजार राशन कार्ड रद्द, अब 63 हजार से ज्यादा बीपीएल कार्ड पर जांच

जगदलपुर, छत्तीसगढ़। राज्य के बस्तर संभाग में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 3,000 फर्जी और निष्क्रिय राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं। विभाग ने पाया कि इन कार्डों से लंबे समय से राशन नहीं उठाया जा रहा था और कई मामलों में अपात्र लोग योजना का लाभ ले रहे थे।

अब विभाग ने 63,134 बीपीएल राशन कार्डों की जांच शुरू की है, जिन पर गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। जांच के दौरान इनकम टैक्स विभाग, परिवहन मंत्रालय और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के रिकॉर्ड से मिलान किया गया। इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि कई अमीर और अपात्र लोग बीपीएल कार्ड का फायदा उठा रहे थे। इनमें 98 सरकारी अधिकारी, आयकरदाता, कारोबारी और संपन्न किसान शामिल हैं।

खाद्य विभाग का कहना है कि इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए घर-घर सर्वे और डाटाबेस वेरिफिकेशन किया जा रहा है। जल्द ही अपात्र लोगों के और कार्ड निरस्त किए जाएंगे। विभाग ने साफ कर दिया है कि सरकारी योजना का लाभ सिर्फ असली जरूरतमंद और गरीब परिवारों तक पहुंचेगा।

यह कार्रवाई राज्य सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में बड़ी पहल मानी जा रही है। अगर जांच पूरी हुई तो आने वाले समय में हजारों अपात्र कार्ड और निरस्त किए जा सकते हैं।


 

 

About The Author