भारतीय क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए दी। रहाणे का मानना है कि अब समय आ गया है कि टीम में युवा और अगली पीढ़ी के लीडर को कमान सौंपी जाए और उन्हें जिम्मेदारी दी जाए।
LIVE : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंत्रिमंडल के नए सदस्यों को राज्यपाल दिला रहे शपथ…
भावुक पोस्ट में कही दिल की बात
रहाणे ने अपने पोस्ट में लिखा, “मुंबई क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी सीजन होगा। मेरा मानना है कि समय आ गया है कि टीम में नई पीढ़ी को तैयार किया जाए और उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जाए।”
उन्होंने आगे कहा, “यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन यह मुंबई क्रिकेट के भविष्य के लिए सही है। मैं एक खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा और युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देता रहूंगा।”
एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में रहाणे का योगदान
अजिंक्य रहाणे ने मुंबई की टीम का कई सालों तक प्रतिनिधित्व किया है और वह भारतीय घरेलू क्रिकेट में सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उनके नेतृत्व में मुंबई ने कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जीते हैं और उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मेंटर करने में भी अहम भूमिका निभाई है। उनके इस फैसले से मुंबई क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत होगी। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम की कमान किसे सौंपी जाती है और कौन युवा खिलाड़ी इस बड़ी जिम्मेदारी को संभालता है।
More Stories
India Australia Series: शुभमन गिल की टॉप पोजिशन खतरे में, इब्राहिम जादरान ने मचाया तहलका
Team India Clean Sweep : दिल्ली टेस्ट में हासिल हुई 2-0 की क्लीन स्वीप
Lahore Test : बाबर आजम की नाकामी पर रमीज राजा ने किया कमेंट, माइक ऑन होने से हुआ बवाल