मुंगेली जिले की एक हाई-प्रोफाइल चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। ‘Operation-Baz‘ के तहत काम कर रही मुंगेली पुलिस ने तकनीकी मदद और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। चोरी के बाद दिल्ली भाग गए आरोपी ऐश की जिंदगी जी रहे थे।
Operation-Baz में किस तरह किया पुलिस ने ट्रैक
पृथ्वीग्रीन कॉलोनी निवासी प्राची आयुषराम और त्रिभुवन यादव ने थाना सिटी कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर SDOP मयंक तिवारी और DSP नवनीत पाटिल के नेतृत्व में एक स्पेशल Operation-Baz टीम बनाई गई. CCTV फुटेज, टेक्निकल ट्रैकिंग और एयरपोर्ट रिकॉर्ड्स की मदद से पुलिस ने बिलासपुर, ग्वालियर और दिल्ली एयरपोर्ट तक आरोपियों की गतिविधियों को ट्रैक किया और अंततः ग्वालियर (मध्यप्रदेश) से एक आरोपी सुरज कुर्रे को गिरफ्तार किया गया।
कई जिलों में सक्रिय रहा है गिरोह
इस कवायद में आरोपी का साथी संदीप सतनामी फरार हो गया। आरोपियों से पूछताछ और दबिश के बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों वेदप्रकाश उर्फ बेदू और गुलशन साहू को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनसे कुल 30,67,740 रुपए मूल्य की नगदी, जेवर, मोबाइल और वाहन जब्त किए हैं। फरार आरोपी संदीप सतनामी और मंजीत की तलाश जारी है। यह गिरोह पहले भी कई जिलों में चोरी, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त रहा है।
रायपुर-जबलपुर ट्रेन का हुआ शुभारंभ
भाई की तरह पुलिस ने की मदद
चोरी की घटना के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने प्रार्थी आयुष की पत्नी को रोते हुए देखकर कहा था, कि एक भाई अपनी बहन के लिए जो करता, वैसा ही इस मामले में कार्रवाई करेंगे। यही वजह है कि पुलिस की सफलता के बाद प्रार्थी ने एसपी सहित पुलिस टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
ED ने शशांक चोपड़ा की 40 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की
पुनर्वास नीति पर हाईकोर्ट का अहम फैसला, भूमि अधिग्रहण की तिथि पर प्रभावशील नीति के अनुसार ही मिलेगा प्रभावितों को लाभ…
सपरिवार भिलाई पहुंचे CM साय, पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा किया श्रवण