रायपुर/दिल्ली : CM साय ने पीएम मोदी से मुलाकात की। सुबह ट्वीट में CM साय ने लिखा, डबल इंजन सरकार में सुशासन संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचल में डिजिटल क्रांति की शुरुआत हो चुकी है। बस्तर में संचार का विस्तार करते हुए 400 नए मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। CM साय ने कहा अब बस्तर संभाग का हर कोना तकनीक की रोशनी से चमकेगा और एक सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भविष्य की ओर बढ़ेगा।
कल CM साय ने किया था ट्वीट छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात के दौरान बस्तर ओलंपिक को ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ का दर्जा देने पर सहमति मिली। यह सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। साथ ही रायपुर और बिलासपुर में 220-बेड के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, LNIPE का रीजनल सेंटर, और आधुनिक खेल अधोसंरचना के लिए नए स्टेडियम के प्रस्तावों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। इस निर्णायक सहयोग के लिए मांडविया जी का हृदय से आभार।
आज का दिन इतिहास के पन्नो में : – 1 August: भारत एवं विश्व का इतिहास, व्रत एवं त्यौहार
More Stories
Raipur Police Commissioner System :अपराध नियंत्रण में सुधार के लिए पुलिस प्रशासन करेगा तेज कदम
Chaitanya Baghel Remanded: शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ी, दिवाली जेल में तय
Prime Minister’s Public Health Scheme: आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ ने मारी बाज़ी, देश में नंबर-1 बना राज्य