Categories

August 1, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर : नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 16 अवैध मकान जमींदोज

रायपुर : राजधानी में अवैध कब्जा पर रायपुर नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बोरिया खुर्द, संतोषी नगर में अवैध कब्जा कर बनाए गए 16 मकानों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया गया. वहीं 10 एकड़ के अवैध प्लॉटिंग को रोककर कब्जा मुक्त भी कराया.

जानकारी के मुताबिक, बिल्डर कृषि भूमि पर गुपचुप तरीके से मकान बनाकर बेचने के फिराक में था. इसकी जानकारी मिलते ही नगर निगम और प्रशासन की टीम ने बुलडोजर कार्रवाई की.

इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों और बिल्डरों में हड़कंप मच गया है. वहीं टीम ने आठ एकड़ के एक प्लॉट पर अवैध प्लाटिंग करने पर भी कार्रवाई की है.

About The Author