लंदन/अहमदाबाद। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के पीड़ितों से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ब्रिटेन में रहने वाले दो पीड़ित परिवारों ने दावा किया है कि उन्हें अपने परिजनों की जगह किसी और के शव सौंपे गए हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, शवों की डीएनए जांच में यह खुलासा हुआ कि ताबूत में रखे गए शव उनके परिजन से मेल नहीं खाते।
दोनों परिवारों के वकील जेम्स हीली ने बताया कि एक परिवार तो अपने सदस्य के अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर चुका था, लेकिन डीएनए रिपोर्ट आने के बाद उन्हें वह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विमान हादसे में मारे गए 13 लोगों के शव ब्रिटेन भेजे गए थे, जिनमें से कम से कम दो शव गलत परिवारों को सौंप दिए गए।
एयर इंडिया ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि मामला सामने आने के बाद भारत और ब्रिटेन के अधिकारी मिलकर स्थिति को स्पष्ट करने में जुटे हैं। भारत में शवों की पहचान पूरी तरह तय प्रोटोकॉल के तहत की गई थी।
गौरतलब है कि यह हादसा 12 जून को हुआ था, जिसमें 270 लोगों की मौत हो गई थी। इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। यह मामला अब दोनों देशों की जांच एजेंसियों और अधिकारियों के लिए संवेदनशील चुनौती बन गया है।
More Stories
5 August: भारत एवं विश्व की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएँ
शिबू सोरेन के निधन पर क्या बोले PM मोदी? सीएम हेमंत सोरेन को किया कॉल
सुलेमान-अफगान और जिब्रान… पहलगाम के आतंकी निकले पाकिस्तानी, जानिए कैसे खुली ये पूरी कुंडली?