Categories

August 31, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

KL Rahul

KL Rahul के पास एक create history हासिल करने का golden opportunity, इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने से सिर्फ 11 रन दूर हैं।

KL Rahul भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। जहां युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाकर सुर्खियां बटोरी हैं, वहीं अनुभवी KL Rahul ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम इंडिया की डूबती नैया पार लगाई है। अब मैनचेस्टर में खेले जाने वाला चौथा टेस्ट मैच उनके लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है।

इंग्लैंड में टेस्ट इतिहास से बस 11 रन दूर

KL Rahul  इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 11 रन दूर हैं। जैसे ही वह यह आंकड़ा पार करेंगे, वैसे ही वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले यह कारनामा केवल तीन महान खिलाड़ियों — सचिन तेंदुलकर (1575 रन), राहुल द्रविड़ (1376 रन) और सुनील गावस्कर (1152 रन) — ने ही किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

अब तक राहुल ने इंग्लैंड में खेले गए 12 टेस्ट मैचों में 41.20 की औसत से 989 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक शामिल हैं। यानी मैनचेस्टर टेस्ट में सिर्फ एक छोटी सी पारी उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास के इस एलीट क्लब में शामिल कर सकती है।

 सीरीज में दिखाया दमदार प्रदर्शन

मौजूदा सीरीज में KL Rahul ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों में 62.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं। सीरीज की शुरुआत उन्होंने लीड्स में एक शानदार 107 रन की शतकीय पारी से की। इसके बाद एजबेस्टन में 55 रन, और लॉर्ड्स टेस्ट में 100 रन की जुझारू पारी खेली। हालांकि लॉर्ड्स की दूसरी पारी में वह केवल 39 रन ही बना सके।

इस समय वह सीरीज में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं और भारत के शीर्ष प्रदर्शनकर्ताओं में शामिल हैं।

INDIA टीम को KL Rahul से बड़ी उम्मीद

भारतीय टीम इस समय टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारत के पास बराबरी का मौका है। ऐसे में KL Rahul की फॉर्म और अनुभव टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं। एक ओर जहां टीम को राहुल से एक और मजबूत पारी की उम्मीद है, वहीं दूसरी ओर KL Rahul खुद इतिहास रचने से महज कुछ कदम दूर हैं।

read also:Weekly Finance Horoscope (21-27 July 2025): इन 3 राशियों को होगा जबरदस्त धन लाभ, जानें सभी 12 राशियों की आर्थिक स्थिति

About The Author