रिपोर्टर विवर तिवारी
रायपुर, 15 जुलाई 2025: राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित फुंडहर चौक के पास आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। हादसा बारिश के दौरान हुआ, जब तेज रफ्तार लाल रंग की एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे। बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी और कार की रफ्तार अत्यधिक होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर उछलकर सर्विस रोड पर जा पलटी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। कार के मलबे से फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। दुर्भाग्यवश, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, मामले की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही: चपरासी ने बांटी दवाइयां, मरीजों की जान पर उठे सवाल
हड़ताल पर NHM कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नो वर्क नो पेमेंट नोटिस
बिलासपुर में आज रहेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, सिम्स ऑडिटोरियम में करेंगे स्मारिका का विमोचन