गुरुग्राम। हरियाणा के चर्चित राधिका यादव मर्डर केस में आरोपी पिता दीपक यादव ने पुलिस पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। आरोपी ने बताया कि उसने इस हत्याकांड की साजिश अचानक नहीं, बल्कि पिछले 15 दिनों से सोची-समझी योजना के तहत रची थी।
राधिका की हत्या से पहले की पूरी प्लानिंग
पुलिस के अनुसार दीपक यादव बेटी राधिका के अकादमी बंद करने से इनकार और समाज के तानों से मानसिक तनाव में था। हत्या वाले दिन राधिका की मां का जन्मदिन भी था। राधिका किचन में मां के लिए स्पेशल खाना बना रही थी। इसी दौरान आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। साजिश के तहत दीपक ने अपने बेटे को पहले ही घर से बाहर भेज दिया था ताकि कोई रुकावट न हो।
15 दिनों तक नहीं सो पाया आरोपी पिता
पूछताछ में दीपक यादव ने बताया कि वह लगातार 15 दिन तक सोया नहीं था। घर में बेचैनी से टहलता रहता था और किसी से कोई बात नहीं करता था। राधिका अपने पिता को परेशान देखकर उनकी काउंसलिंग तक कर रही थी और उन्हें भरोसा दिलाती थी कि वह परिवार का नाम रोशन करेगी।
More Stories
ट्रंप पर जेक सुलिवन का वार, कहा- भारत-अमेरिका रिश्तों को पहुंचाया नुकसान
ट्रंप को बड़ा झटका: SCO मंच पर उभरा एशियाई ताकतों का दबदबा, अमेरिका अलग-थलग
राहुल के ‘हाइड्रोजन बम’ का BJP ने दिया करारा जवाब, कहा- ‘उनकी बातें समझ से परे’