कनाडा। लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कप्स कैफे पर खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी उर्फ लाडी ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी। यह हमला 9 जुलाई 2025, बुधवार को हुआ। आतंकी लाडी ने दावा किया कि कपिल शर्मा ने अपने टेलीविजन शो द कपिल शर्मा शो में एक निहंग सिख का मजाक उड़ाया था, जिसके चलते उसने यह हमला किया।
कनाडा आपके लिए नहीं है… कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग को लेकर आतंकी समूह SFJ ने जारी किया वीडियो
धार्मिक परंपराओं के अपमान का आरोप
लाडी ने कहा कि कपिल शर्मा की इस हरकत से सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। घटना के बाद जारी वीडियो संदेश में लाडी ने कहा, “धार्मिक परंपराओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उसने दावा किया कि उसने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर फायरिंग की।
कौन होते हैं निहंग सिख?
निहंग सिख सिख धर्म के योद्धा समुदाय से हैं, जिन्हें अकाल सेना भी कहा जाता है। इनका उद्भव 1699 में गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना से जुड़ा है। नीले वस्त्र पहनने वाले निहंग सिख तलवार, कृपाण और पारंपरिक हथियार धारण करते हैं। इनका उद्देश्य धर्म और न्याय की रक्षा करना होता है। निहंगों ने 18वीं सदी में मुगलों और अफगानों के खिलाफ कई लड़ाइयां लड़ी थीं।
More Stories
गुरुग्राम टेनिस खिलाड़ी राधिका मर्डर केस: आरोपी पिता ने पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे, 15 दिन तक रची थी बेटी की हत्या की साजिश
ईडी की बड़ी कार्रवाई: फर्जी कॉल सेंटर गिरोह पर छापेमारी, 9.2 करोड़ की संपत्ति जब्त
पूर्व कोच संग टेनिस प्लेयर राधिका की चैट्स आई सामने, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी