बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला सामने आया है। इस मामले में हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट: बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353 (ग) समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और समुदाय विशेष की भावनाएं भड़काने का आरोप है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला, ताकि जनता को यह संदेश दिया जा सके कि इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
More Stories
केंद्रीय गृह मंत्री ने की छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना : अमित शाह से मिले सीएम साय, प्रदेश में नक्सल उन्मूलन अभियानों और उपलब्धियों की दी जानकारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री पाटिल से की मुलाकात, बोधघाट परियोजना पर हुई चर्चा
रायपुर में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए 28 से 30 जुलाई को आयोजन में स्मार्टफोन और कीबोर्ड प्रशिक्षण