हिंदू धर्म में रविवार के दिन भगवान सूर्य की विशेष पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। साथ ही आरोग्य जीवन का भी वरदान मिलता है और करियर और कारोबार में भी बढ़ोतरी आती है। इसके अलावा इस दिन कुछ उपाय अपनाने से धन संबंधी परेशानी से भी छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं रविवार के दिन कौन सा उपाय करें…
उत्तरकाशी के बलीगढ़ इलाके ‘बादलफोड़’ बारिश, होटल का मिट गया नामोनिशान, 8-9 मजदूर लापता
रविवार के उपाय
- अगर घर में आर्थिक तंगी चल रही है और इससे छुटकारा पाना है तो रविवार के दिन स्नान के बाद पहले सूर्यदेव को जल चढ़ाएं। याद रहे कि जल में लांल रंग या रोली मिला हो। इसके बाद मेन गेट के दोनों तरफ घी का दीया जलाएं। भगवान भास्कर और मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति की कामना करें। माना जाता है इसे करने से धन संबंधी समस्या दूर हो जाएगी।
- अगर सुख और धन की कामना है तो रविवार की रात सिरहाने में एक गिलास दूध रखकर सोएं। फिर अगली सुबह उठने के बाद दूध को बबूल की जड़ पर डाल दें। इससे जातक के आय और सौभाग्य में वृद्धि होगी।
खरोरा किशोरी हत्याकांड, रिश्तेदार शक के घेरे में
- अगर कर्ज से निजात पाना चाहते हैं तो रविवार के दिन 3 झाड़ू खरीदकर लाएं। इसे वास्तु के हिसाब से दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। फिर अगली सुबह इन झाड़ूओं को शिव मंदिर में दान कर दें। इससे कर्ज संबंधी समस्या दूर होती है।
- अगर कोई काम रुका हुआ हो तो हर रविवार के दिन पूजा के समय तिलक जरूर लगाएं। साथ ही लाल रंग के ही कपड़े पहनें। इससे कुंडली में मंगल बली होते हैं और आपका हर कार्य पूर्ण होता है।
- अगर आप आरोग्य जीवन की कामना कर रहे हैं तो रविवार के दिन पूजा के समय गायत्री मंत्र की एक माला जरूर जपें। इससे मानसिक और शारीरिक पीड़ी से मुक्ति मिलेगी।
More Stories
टायर फैक्ट्री में भीषण आग, लपटों और धुएं से दहशत, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
Noor Khan Airbase : ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए नूर खान एयरबेस की मरम्मत शुरू, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा
पश्चिम बंगाल विधानसभा में बवाल, BJP-TMC विधायकों में झगड़ा; शंकर घोष सस्पेंड