कोरबा: बालको थाना क्षेत्र में अप्रैल महीने में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत का मामला अब नया मोड़ ले रहा है। दो महीने बाद अब युवक तबरेज रजा की कब्र को खोदकर पोस्टमार्टम और जांच की जाएगी, ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके। स्वजन की शिकायत के बाद प्रशासन ने कब्र खोदने की अनुमति दे दी है।
एग्री -हॉर्टी एक्सपो एवं क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय
रूमगरा निवासी 24 वर्षीय तबरेज रजा अप्रैल 2025 में ठेकेदार अरुण पाल के साथ ओडिशा के रायगढ़ा स्थित अलमिना पावर प्लांट में काम करने गया था। वहां वह ड्राइवरी और सुपरवाइजर का काम कर रहा था। 19 अप्रैल को ठेकेदार ने फोन कर बताया कि तबरेज की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उसने परिजनों को मामूली बीमारी का हवाला देकर ओडिशा न आने की सलाह दी और सीधे शव लेकर कोरबा लौट आया। बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Vastu Tips: मुख्य द्वार से जुड़ी इन 7 बातों का हमेशा रखें ध्यान, घर आएगी सुख-समृद्धि
तबरेज के पिता नजर इमाम ने कहा कि बेटा रोज फोन करता था, वह पूरी तरह स्वस्थ था। उन्होंने ठेकेदार पर जानकारी छिपाने और झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मामूली बीमारी से युवक की मौत नहीं हो सकती। परिजनों की शिकायत पर पहले पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई, जिस पर प्रशासन ने कब्र खुदवाकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है। एक-दो दिनों में यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। ठेकेदार अरुण पाल को भी पूछताछ के लिए कोरबा बुलाया गया है।



More Stories
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा