वेब-सीरीज़ ‘पंचायत’ अपनी सादगी, जमीन से जुड़े हास्य और दिल को छू लेने वाले किरदारों के कारण हर उम्र के दर्शकों में बेहद लोकप्रिय है। हाल ही में आए चौथे सीज़न ने एक बार फिर फुलेरा गांव की गुदगुदाती-समझाती कहानियों से दर्शकों को बांधे रखा। अब NDTV की ताज़ा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस सीज़न में कलाकारों ने कितनी फीस ली।
- सबसे ऊंची कमाई सचिव अभिषेक त्रिपाठी बने जतिन (जितेंद्र) कुमार की रही—उन्हें प्रति एपिसोड लगभग ₹70 हज़ार मिले, यानी आठ एपिसोड के लिए क़रीब ₹5.6 लाख।
- मुखिया मंजू देवी निभाने वाली नीना गुप्ता को लगभग ₹50 हज़ार प्रति एपिसोड (कुल ₹4 लाख) और प्रधान जी बने रघुबीर यादव को ₹40 हज़ार प्रति एपिसोड (कुल ₹3.2 लाख) की फीस मिली।
- विकास का किरदार निभाने वाले चंदन रॉय और प्रह्लाद चा बने फैसल मलिक—दोनों को मिलकर पूरे सीज़न के लिए करीब ₹1.6 लाख दिए जाने की चर्चा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
कहानी इस बार पंचायत चुनावों पर केंद्रित है, जहां मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं, लेकिन असली मुकाबला उनके पतियों—प्रधान जी और बनराकास—के बीच चलता है। हर एपिसोड में राजनीति, हास्य और मानवीय रिश्तों का तड़का है, साथ ही अकेलापन, दोस्ती और सामाजिक बदलाव जैसे विषयों को भी संवेदनशीलता से छुआ गया है।



More Stories
Kantara Copy Controversy : अभिनेता ने खुलकर मानी अपनी गलती, मांगी माफी
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
Tere Ishq Mein box office collection : Dhurandhar का क्रेज बढ़ा, Tere Ishq Mein के लिए नई चुनौती