1987 की सुपरहिट फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’ ने अनिल कपूर-श्रीदेवी की स्टारडम तो बढ़ाई ही, साथ-ही-साथ उसमें नज़र आए बाल कलाकार भी लोगों के दिलों में बस गए। अनाथालय के जिन बच्चों में एक थे आफ़ताब शिवदासानी, वही मासूम अब 47 वर्ष के हैंडसम-हंक हीरो हैं। बचपन से ही विज्ञापनों और फ़िल्मों में सक्रिय आफ़ताब ने ‘मस्त’ (1999) से लीड रोल शुरू किया, मगर असली पहचान थ्रिलर ‘क़सूर’ से मिली।
हालाँकि मल्टी-स्टारर प्रोजेक्ट्स ने कुछ बढ़िया कमाई की, बतौर सोलो हीरो उनकी ज़्यादातर फ़िल्में बॉक्स-ऑफ़िस पर औंधे मुँह गिरीं—३० से ज़्यादा टाइटल फ्लॉप हो चुके हैं। फिर भी आफ़ताब की स्मार्ट परसनेलिटी और भरोसेमंद अभिनय ने इंडस्ट्री में उनकी जगह बनाए रखी।
View this post on Instagram
पर्सनल लाइफ़ में भी वो सुर्खियों से दूर नहीं रहे। 2013 में उन्होंने लंदन-बेेस्ड निन दुसांज से शादी की; निन, अभिनेता कबीर बेदी की चौथी पत्नी परवीन दुसांज की बहन हैं। किताबों की दुकान में हुई मुलाक़ात से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली और आज भी यह जोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशहाल तस्वीरें साझा करता दिख जाता है।



More Stories
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR
Prabhas Flop Movie : हॉरर-कॉमेडी में प्रभास का एक्सपेरिमेंट क्यों बन गया बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा झटका
Anupam Kher : फिटनेस के मामले में 56 साल के रवि किशन को भी दी कड़ी टक्कर