भारत-इंग्लैंड पांच टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत लीड्स में हुई, जहाँ भारत को पहला मैच 5 विकेट से हारना पड़ा। नतीजे से इतर, इस मुकाबले ने एक ऐतिहासिक मील-का-पत्थर गढ़ दिया: दोनों टीमों ने मिलकर कुल 1,673 रन बना डाले—टेस्ट इतिहास में भारत और इंग्लैंड के बीच किसी एक मैच में सर्वाधिक।
अब तक यह रिकॉर्ड 1990 के मैनचेस्टर टेस्ट के नाम था, जब चार पारियों में 1,614 रन बने थे और मैच ड्रॉ रहा था। उस समय इंग्लैंड के ग्राहम गूच, माइकल एथरटन और रॉबिन स्मिथ ने शतक लगाए, जबकि भारत की ओर से मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 179 और दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 119 रन जोड़ कर समां बाँधा था।
मगर 1932 से चले आ रहे इस द्विपक्षीय टेस्ट इतिहास में पहली बार इतना ऊँचा संयुक्त स्कोर बना और—सबसे दिलचस्प बात—मैच निर्णायक भी रहा। 35 साल पुराने कीर्तिमान को तोड़ते हुए यह लीड्स टेस्ट रन-उत्सव और नतीजे, दोनों के लिए याद रखा जाएगा।
More Stories
Team India Clean Sweep : दिल्ली टेस्ट में हासिल हुई 2-0 की क्लीन स्वीप
Lahore Test : बाबर आजम की नाकामी पर रमीज राजा ने किया कमेंट, माइक ऑन होने से हुआ बवाल
India : ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया