नई दिल्ली, 20 जून 2025 भारत के विमानन नियामक DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने एयर इंडिया को कड़ी चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी तीन एयरबस विमानों को बिना जरूरी जांच और सुरक्षा उपकरणों की पुष्टि के उड़ाने को लेकर दी गई है।
सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, इन विमानों को इमरजेंसी इक्विपमेंट, खासतौर पर एस्केप स्लाइड की अनिवार्य निरीक्षण प्रक्रिया अधूरी होने के बावजूद उड़ाया गया। DGCA का कहना है कि एयरलाइन ने इन खामियों को सुधारने में भी देरी की है, जो सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह चेतावनी और जांच रिपोर्ट हाल ही में हुए अहमदाबाद विमान हादसे से संबंधित नहीं है, बल्कि यह घटना से कुछ दिन पहले ही भेजी गई थी।
DGCA के उड़ान योग्यता के डिप्टी डायरेक्टर अनिमेश गर्ग ने यह जांच रिपोर्ट एयर इंडिया के CEO कैम्पबेल विल्सन, फ्लाइट एबिलिटी मैनेजमेंट, क्वालिटी मैनेजर और प्लानिंग चीफ को भेजी है।



More Stories
Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
मुरादाबाद में शिक्षक की आत्महत्या: एसआईआर कार्य के दबाव में टूटे सर्वेश सिंह, सुसाइड नोट में बयां की दर्दनाक दास्तां