धमतरी। जिले के भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसमर्रा से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली दुर्घटना की खबर सामने आई है। बीती देर रात हुए इस हादसे में तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक ट्रक ड्राइवर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान:
सुकमा IED ब्लास्ट: ASP आकाश राव की शहादत की जांच अब SIA के हवाले, नक्सलियों की तलाश तेज
ड्राइवर का नाम तामेश्वर साहू है, जो खपरी गांव का निवासी था।घटना का समय और स्थान: रात में तामेश्वर अपने ट्रक को पेट्रोल टंकी के पास सड़क किनारे खड़ा कर रहा था और सड़क पार कर रहा था, तभी एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने उसे सामने से टक्कर मार दी। हादसा हुआ कैमरे में कैद:
पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें टक्कर की भयावहता साफ देखी जा सकती है। पुलिस जांच जारी: दुर्घटना के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
31 July का इतिहास: साहित्य, शहादत और संगीत को समर्पित एक दिन
अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर : नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 16 अवैध मकान जमींदोज
प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को मिलेगा नया मंच : नवा रायपुर में खुलेगी अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी, मंत्रिमंडल ने 7.96 एकड़ भूमि आवंटित करने की दी मंजूरी