नई दिल्ली/हनुमानगढ़, 14 जून 2025। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को NEET UG 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार कुल 20.08 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 12.36 लाख उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी महेश केसवानी ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर इतिहास रच दिया। महेश को 720 में से 686 अंक प्राप्त हुए हैं।
महेश केसवानी ने बातचीत में बताया कि वे 10वीं के बाद आर्ट्स लेकर UPSC की तैयारी करना चाहते थे, लेकिन एक शिक्षक की सलाह ने उनकी राह बदल दी। उन्होंने साइंस विषय लेकर NEET की तैयारी शुरू की और अब देश के सबसे कठिन माने जाने वाले मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में टॉप किया है।
More Stories
मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी 7 आरोपी बरी, जज ने कहा- “साध्वी बाइक की मालिक जरूर लेकिन बाइक उसके पजेशन में था इसका सबूत नहीं”
पीएम किसान से लेकर उज्ज्वला तक, इन योजनाओं के लाभार्थियों का नए सिरे से होगा ऑडिट; क्या असर?
31 July का इतिहास: साहित्य, शहादत और संगीत को समर्पित एक दिन