Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

बिरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही से प्रसूता की मौत, डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय पर परिजनों का फूटा गुस्सा

रायपुर। राजधानी रायपुर के बिरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रसव के 12 घंटे बाद दर्द से तड़पती 22 वर्षीय प्रसूता साक्षी निषाद की मौत हो गई। इस घटना से नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय को जिम्मेदार ठहराया है।

जानकारी के अनुसार, साक्षी ने मंगलवार को अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था। लेकिन प्रसव के बाद से ही वह लगातार पेट दर्द की शिकायत कर रही थी। रात करीब 2 बजे वार्ड ब्वॉय ने उसे इंजेक्शन लगाया और पानी पिलाया, जिसके कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।

गुस्से में अंधा हुआ पिता: मायके जाने की बात पर पत्नी पर हमला, नवजात को उतारा मौत के घाट

गंभीर बात यह रही कि घटना के समय अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कई बार डॉक्टर को बुलाने की मांग की, लेकिन वार्ड ब्वॉय टालमटोल करता रहा। आखिरकार लापरवाही के चलते साक्षी की जान चली गई।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहले अस्पताल परिसर में और फिर थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। मृतका के परिवार की मांग है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार डॉक्टर और स्टाफ पर सख्त कार्रवाई की जाए।

About The Author