रायपुर। राजधानी रायपुर के बिरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रसव के 12 घंटे बाद दर्द से तड़पती 22 वर्षीय प्रसूता साक्षी निषाद की मौत हो गई। इस घटना से नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय को जिम्मेदार ठहराया है।
जानकारी के अनुसार, साक्षी ने मंगलवार को अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था। लेकिन प्रसव के बाद से ही वह लगातार पेट दर्द की शिकायत कर रही थी। रात करीब 2 बजे वार्ड ब्वॉय ने उसे इंजेक्शन लगाया और पानी पिलाया, जिसके कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।
गुस्से में अंधा हुआ पिता: मायके जाने की बात पर पत्नी पर हमला, नवजात को उतारा मौत के घाट
गंभीर बात यह रही कि घटना के समय अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कई बार डॉक्टर को बुलाने की मांग की, लेकिन वार्ड ब्वॉय टालमटोल करता रहा। आखिरकार लापरवाही के चलते साक्षी की जान चली गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहले अस्पताल परिसर में और फिर थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। मृतका के परिवार की मांग है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार डॉक्टर और स्टाफ पर सख्त कार्रवाई की जाए।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप