सूरजपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने 9 महीने के बच्चे की हत्या कर दी है। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं पुलिस की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के चंदरपुर इलाके है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। इतना ही नहीं युवक ने अपने 9 महीने के बच्चे को भी मौत के घाट उतार दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि, युवती ने अपने पति से मायके जानें की बात कही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्साएं पति ने अपने बच्चे की हत्या कर दी और अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।



More Stories
Chhattisgarh Polo Team : CM विष्णु देव साय ने विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान
District President : बालोद में सनसनी राजनीतिक नेता की कार को बदमाश ने लगाई आग रात में भड़क उठी लपटें, जिला अध्यक्ष की कार जलकर खाक
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बैंक अकाउंट का नामिनी सिर्फ अभिरक्षक, मालिकाना हक उत्तराधिकारियों का