महासमुंद. जिले के बागबाहरा थाना में गोली चलने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। दरअसल कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा अपने 32 बोर पिस्टल के शस्त्र लाइसेंस की मियाद समाप्त होने पर थाना में पिस्टल जमा करने आए थे. इस दौरान उनके पिस्टल से जमीन पर गोली चल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कांग्रेस नेता अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।
पुलिस ने प्रधान आरक्षक की रिपोर्ट पर अंकित बागबाहरा के खिलाफ BNS की धारा 125 एवं 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसपी आशुतोष सिंह ने बताया कि पिस्टल के लाइसेंस की मियाद खत्म होने पर अंकित बागबाहरा को नाटिस जारी किया गया था। इसके चलते वह अपनी पिस्टल जमा करने आए थे। इस दाैरान फायरिंग हुई है. पुलिस अंकित को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में