दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पीएम आवास का लोन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी चेतन कुमार वर्मा खुद को बैंक अधिकारी बताकर अलग-अलग गांवों में जाता था और ग्रामीणों को लोन का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठता था. ग्रामीण निजेंद्र बारले की शिकायत पर बोरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रोहित तोमर की मुश्किलें बढ़ीं: धमकी देकर 1.16 करोड़ वसूली का आरोप, एक और FIR दर्ज
जानकारी के अनुसार, आरोपी कार से अलग-अलग गांव में पहुंचता था और ग्रामीणों को पीएम आवास योजना का लोन दिलाने का झांसा देता था. वह ग्रामीणों से फॉर्म भरवाकर ऑनलाइन माध्यम से पैसे वसूलता था. ठगी के दौरान ऑनलाइन लेन-देन के लिए वह अपने साथी अतेश गंजीर, जो कि राजनांदगांव जिले के फरहाद का निवासी है, के मोबाइल स्कैनर का उपयोग करता था. ठगी को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी पैसे आपस में बराबर बांट लेते थे.
बोरी थाना में ग्राम टेमरी निवासी निजेन्द्र बारले ने उसके साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई. मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है. आशंका है कि इसी तरह के और भी कई ग्रामीण ठगी का शिकार हुए होंगे.
More Stories
बेकाबू कार का कहर जारी: रायपुर के बैजनाथपारा में राहगीर घायल, दुकान में घुसी कार
ईद-ए-मिलाद की छुट्टी अब 5 सितंबर को, सरकार ने किया अवकाश में बदलाव
रायपुर में ड्रग पैडलर की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा, सक्रिय हुआ फर्जी अफसर गैंग