कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आज एक युवती अचानक पानी टंकी के ऊपर चढ़ गई. उधर से गुजरने वालों ने जब युवती को टंकी के ऊपर देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम काफी देर तक युवती को नीचे आने के लिए कहती रही, लेकिन युवती का हाईवोलटेज ड्रामा जारी रहा. कुछ देर समझाइश के बाद पुलिस ने युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया.
16 जून, 2025 से ऑनलाइन आरटीआई आवेदनों के लिए ओटीपी ईमेल सत्यापन अनिवार्य होगा
जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना सिटी कोतवाली थाना के सामने स्थित पानी टंकी की है.युवती एक युवक से बेपनाह मोहब्बत करती है और उससे शादी करना चाहती है. लेकिन युवक की उम्र 21 साल से कम है, इस कारण उसने अभी शादी से इनकार कर दिया. इस बात से नाराज होकर युवती आज टंकी पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी.
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने युवती को समझाइश देकर सुरक्षित नीचे उतारा लिया.थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने मामले को लेकर बताया कि समय पर रेस्क्यू कर युवती की जान बचा ली गई है. मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस युवती को समझाइश दे रही है और दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है.
More Stories
CG News: कोयला घोटाले के मास्टरमाइंड आरोपी सूर्यकांत तिवारी की जेल बदलने की अर्जी कोर्ट ने खारिज की
सकरी में फैक्ट्री के नजदीक 16 पशुओं की मौत से मचा हड़कंप, मौके पहुंचे आलाधिकारी और जमीन मालिक…. जहरीला पदार्थ या कुछ और..!
छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के बाजार मूल्य निर्धारण के नियमों में बड़ा बदलाव