धमतरी/रायगढ़. छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना धमतरी जिले की है, जहां शादी समारोह से दुर्ग लौट रहा देवांगन परिवार हादसे का शिकार हो गया. कार अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना बीती रात सिहावा थाना क्षेत्र के दुधावा मोड़ के पास हुई. वहीं दूसरी घटना रायगढ़ जिले की है, जहां तेज रफ्तार बाइक से गिरने से दो युवकों की मौत हो गई.
हनीमून बना मातम: शिलॉन्ग में लापता इंदौर कपल में से पति की लाश खाई में मिली, पत्नी की तलाश जारी
जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले के ग्राम बेलरगांव निवासी देवांगन परिवार शादी समारोह से दुर्ग से वापस अपने घर आ रहे थे, तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल की डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार मां प्रेमा देवांगन और बेटा रॉबिन देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए नगरी के सिविल अस्पताल लाया गया. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है. देवांगन परिवार में शोक की लहर है.
वहीं रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार बाइक से गिरकर 3 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया के गांव में आयोजित हरीहाट मेला देखकर वापस जाते समय यह हादसा हुआ. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. इस हादसे में गजानंद सारथी पिता उद्धव सारथी उम्र 17 वर्ष मिलूपारा और जगदीश राठिया पिता रतन राठिया उम्र 28 निवासी कांटाझरिया चिमटापानी की मौत हुई है.
More Stories
आबकारी आरक्षक की परीक्षा में हाथों से कलावा काटने पर बढ़ा विवाद, हिन्दू संगठनों की शिकायत पर कलेक्टर ने गठित की चार सदस्यीय जांच समिति…
गौवंशों के खून से फिर लाल हुआ नेशनल हाइवे, गौसेवकों ने लाश को सड़क पर रखकर किया चक्काजाम…
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस, लोग दहशत में घरों से बाहर निकले… प्रशासन अलर्ट