Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

पुरानी रंजिश में मछली व्यापारियों के बीच फायरिंग, मुख्य आरोपी गिरफ्तार – पुलिस की अन्य आरोपियों पर दबिश जारी

भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में पुरानी रंजीश के चलते दो पक्षों में देर रात जमकर विवाद हुआ. इस दौरान इलाके में गोली चलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी रविशंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उसी ने मौके पर एक राउंड गोली फायर की थी. अन्य 4 आरोपियों की तलाश जारी है.

घटना छावनी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कैंप 1 में रविवार को हुई. पीड़ित सूरज सिंह की पत्नी के अनुसार मछली व्यापार में सूरज सिंह और रवि सतनामी उर्फ रविशंकर यादव दोनों पुराने पार्टनर हैं.

‘सेना देश की है, पार्टी की नहीं’ — जबलपुर में बोले भूपेश बघेल, ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की नीयत पर उठाए सवाल

बीती रात दोनों के बीच पुरानी रंजिश में विवाद खड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि चार युवक बाइक पर रॉड, डंडा और पिस्टल लेकर सूरज के घर पहुंचे. इसी दौरान रविशंकर यादव ने पिस्टल से हवाई फायर कर दिया.

इलाके में गोली की आवाज से सनसनी फैल गई, क्षेत्र के लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की. गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में दहशत फैल गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही छावनी थाना प्रभारी मोनिका नवी पांडे और सीएसपी हरीश पाटिल मौके पर टीम के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

About The Author