इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को इस बार एक नया विजेता मिलने जा रहा है। रविवार को खेले गए क्वालिफायर-2 मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रोमांचक अंदाज में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब फाइनल में उसका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा। पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले 2014 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से हारकर उपविजेता बनी थी।
रविवार को बारिश की वजह से मुकाबला देर से शुरू हुआ, लेकिन दर्शकों को हाई स्कोरिंग और रोमांच से भरपूर मैच देखने को मिला। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 204 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। कप्तान श्रेयस अय्यर की शानदार कप्तानी और दमदार बल्लेबाज़ी ने पंजाब को यह लक्ष्य हासिल करने में मदद की। श्रेयस ने नाबाद 87 रन बनाए और निर्णायक भूमिका निभाई। नीहल वढेरा के 48 रनों की पारी ने भी टीम को मजबूती दी।
इस जीत के साथ श्रेयस अय्यर ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वे तीन अलग-अलग टीमों (दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और अब पंजाब किंग्स) को आईपीएल फाइनल तक पहुँचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। अगर पंजाब यह फाइनल जीत जाता है, तो श्रेयस तीनों टीमों को चैंपियन बनाने वाले आईपीएल के इतिहास में इकलौते कप्तान बन जाएंगे।
अब सभी की निगाहें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहाँ आईपीएल को पहली बार एक नया विजेता मिलेगा। क्रिकेट प्रेमियों को एक दिलचस्प और यादगार फाइनल की उम्मीद है।



More Stories
भागवत बोले— RSS बदला नहीं है, समय के साथ अपना स्वरूप सामने ला रहा; संघ पर बनी फिल्म ‘शतक’ का म्यूजिक लॉन्च
ईरान पर हमले के विकल्पों की ट्रम्प को ब्रीफिंग, फैसला अभी बाकी; सरकार विरोधी हिंसा में 217 मौतों का दावा
Digital Arrest : टेलीकॉम अधिकारी बनकर ठगों ने बुजुर्ग दंपती को डराया, 17 दिन में उड़ा लिए 15 करोड़