अभिनेता और राजनेता कमल हासन इन दिनों दो वजहों से चर्चा में हैं। एक ओर वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर सुर्खियों में हैं, तो दूसरी ओर कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए अपने बयान के चलते विवादों में घिर गए हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान कमल हासन ने एक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि कन्नड़ भाषा का उद्गम तमिल से हुआ है। इस बयान के बाद कर्नाटक में विरोध शुरू हो गया और उनसे माफी मांगने की मांग की जाने लगी। हालांकि, कमल हासन ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है।
फिल्म पर बैन की धमकी
कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने हासन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी गई, तो कर्नाटक में ‘ठग लाइफ’ की रिलीज़ पर रोक लगाई जा सकती है। इस चेतावनी के बावजूद हासन अपने रुख पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कर्नाटक से प्रेम है और वे कानून एवं न्याय में विश्वास करते हैं, लेकिन अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है तो माफी नहीं मांगेंगे।
कमल हासन की सफाई
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में हासन ने कहा, “अगर मैं गलत हूं, तो जरूर माफी मांगूंगा। लेकिन अगर मैं गलत नहीं हूं, तो माफी नहीं मांगूंगा। यह मेरी ज़िंदगी का तरीका है। कृपया इसे बदलने की कोशिश न करें।”
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन उन्होंने कभी डर के आगे झुकने का रास्ता नहीं चुना। उनका कहना है कि इस बार भी वे सच और तर्क के साथ खड़े हैं।
क्या कहा था कमल हासन ने?
28 मई को चेन्नई में एक इवेंट के दौरान कमल हासन ने कहा था, “कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है।” उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ‘उइरे उरावे तमीझे’ (मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल है) कहते हुए की थी। हासन ने कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार का ज़िक्र करते हुए कहा कि वह भी उनके परिवार का हिस्सा हैं, क्योंकि कन्नड़ भी तमिल से ही उत्पन्न हुई है।
बयान के बाद विवाद
इस बयान के बाद कर्नाटक में कई संगठनों और समुदायों ने विरोध शुरू कर दिया। बेंगलुरु में ‘ठग लाइफ’ के पोस्टर फाड़े गए और फिल्म पर राज्यभर में बैन लगाने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कमल हासन ने कन्नड़ भाषा और समुदाय का अपमान किया है, इसलिए उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। हालांकि, हासन का रुख स्पष्ट है — वह माफी नहीं मांगेंगे जब तक उन्हें अपनी गलती साबित न हो।



More Stories
Kantara Copy Controversy : अभिनेता ने खुलकर मानी अपनी गलती, मांगी माफी
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
Tere Ishq Mein box office collection : Dhurandhar का क्रेज बढ़ा, Tere Ishq Mein के लिए नई चुनौती